For reading Archana Taparia's Story in English, please click here.
अर्चना तापड़िया जी का मानना है “मुझे लगता है, मेरी जैसी एक शिक्षित महिला जिनके साथ डॉक्टर पति का पूरा सहयोग हो, ऐसी समृद्ध परिवार की महिलाओं को समाज सेवा में और समाज की राजनीती में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए, जिससे समाज को आवश्यकता के विभिन्न क्षेत्रों में मदद एवं उचित सलाह मिल सके।”
जीवन की दिशा – सेवा और सृजन
राजस्थान के वरिष्ठतम न्यूरोसर्जन एवं जयपुर के जाने माने डॉ. सुशील तापड़िया की पत्नी अर्चना जी एक रचनात्मक मन की धनी हैं। घर की इंटीरियर डेकोरेशन से लेकर गार्डनिंग और घर के वेस्ट मटेरियल से सजावटी पौधों का निर्माण - सब कुछ उनकी कल्पना और मेहनत का परिणाम है,
लेकिन उनका व्यक्तित्व केवल चार दीवारों तक सीमित नहीं है, वह समाजसेवा, सुंदरता, सादगी और संवेदनशीलता का जीवंत मिश्रण हैं।
परिवारिक विरासत से मिली प्रेरणा
आपका जन्म 21 दिसंबर 1963 को पाली के एक प्रतिष्ठित औद्योगिक व सामाजिक परिवार में हुआ।
पिता स्व सोहनलालजी तोषनीवाल –पाली के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, महेश्वरी समाज, रोटरी क्लब और औद्योगिक संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे।
उनके सामाजिक समर्पण और कर्मठता को आपने अपने जीवन में आत्मसात किया।
माता श्रीमती शारदा देवी तोषनीवाल से आपको संस्कारों और सृजनात्मकता की सौगात मिली।