हर वक़्त खिलखिलाते रहना और अपनी ऊर्जा से दूसरों को हमेशा अचंभित कर देना !

श्रीमती अर्चना तापड़िया

Archana Taparia

श्रीमती अर्चना तापड़िया

image not found

For reading Archana Taparia's Story in English, please click here.

अर्चना तापड़िया जी का मानना है “मुझे लगता है, मेरी जैसी एक शिक्षित महिला जिनके साथ डॉक्टर पति का पूरा सहयोग हो, ऐसी समृद्ध परिवार की महिलाओं को समाज सेवा में और समाज की राजनीती में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए, जिससे समाज को आवश्यकता के विभिन्न क्षेत्रों में मदद एवं उचित सलाह मिल सके।”   
 

जीवन की दिशा – सेवा और सृजन  

राजस्थान के वरिष्ठतम न्यूरोसर्जन एवं जयपुर के जाने माने डॉ. सुशील तापड़िया की पत्नी अर्चना जी एक रचनात्मक मन की धनी हैं। घर की इंटीरियर डेकोरेशन से लेकर गार्डनिंग और घर के वेस्ट मटेरियल से सजावटी पौधों का निर्माण - सब कुछ उनकी कल्पना और मेहनत का परिणाम है,
लेकिन उनका व्यक्तित्व केवल चार दीवारों तक सीमित नहीं है, वह समाजसेवा, सुंदरता, सादगी और संवेदनशीलता का जीवंत मिश्रण हैं।

परिवारिक विरासत से मिली प्रेरणा  

आपका जन्म 21 दिसंबर 1963 को पाली के एक प्रतिष्ठित औद्योगिक व सामाजिक परिवार में हुआ।
पिता स्व सोहनलालजी तोषनीवालपाली के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, महेश्वरी समाज, रोटरी क्लब और औद्योगिक संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे।
उनके सामाजिक समर्पण और कर्मठता को आपने अपने जीवन में आत्मसात किया।
माता श्रीमती शारदा देवी तोषनीवाल से आपको संस्कारों और सृजनात्मकता की सौगात मिली।

शिक्षा व आरंभिक उपलब्धियाँ  

  • एम.ए. (समाजशास्त्र)  की शिक्षा प्राप्त की।
  • कॉलेज जीवन में ही  Best Social Worker का पुरस्कार प्राप्त किया।
  • रोटरी क्लब में वंचित बच्चों के लिए कार्य हेतु विशेष सराहना मिली।

प्रेरणा स्त्रोत - ससुर और पति  
विवाहोपरांत आपने अपने ससुर  स्व. कैलाशचंद्रजी तापड़िया  को माहेश्वरी समाज के लिए स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर तन मन से कार्य करते देखा। उनका समर्पण आपके जीवन में प्रेरणा का स्रोत बना।

image not found

आपका सरल निवेदन रहा – "अगर कोई गरीब मरीज आए, तो उसे निःस्वार्थ सहायता मिले।"
आप स्वयं भी अपनी ओर से जो बन पड़े, वह देती रही। यही भावना आपको हजारों आशीर्वाद दिला गई।

अगली पीढ़ी के लिए संदेश :  

“अपने व्यस्त समय से कुछ पल निकालो और किसी की मदद करो  – वो संतोष शब्दों में नहीं समाएगा।”

बच्चों को कठिन समय में आप हमेशा यही सिखाती हैं :
"थोड़ा संयम रखो और भगवान पर भरोसा रखो – सब अच्छा होगा।"

अंतर्मन की बातें :   “लोग सोचते हैं मैं बहुत कूल और कैज़ुअल हूं – पर मैं बस हमेशा खुश रहना और दूसरों को मुस्कराहट देना पसंद करती हूं।”
अभिलाषा  आगे चलकर समाज और अनाथ बच्चों के लिए कार्य करना चाहती हैं।

image not found

यदि ईश्वर ने हमारा जीवन मस्ती से भरा है, तो उसका सबसे अच्छा आभार दूसरों की जिंदगी में खुशियां लाना है।

FREQUENTLY ASKED QUESTIONS

Can I create story for my family member or relative to gift them?

How can I get better position of my banner and better professional quality of contents?

क्या ये केवल वेब मीडिया पर प्रमोट करते हैं? Do you promote only on Web Media?

क्या पर्सनेलिटीज अनबॉक्सड मोटिवेशन की कहानियों का संग्रह है? Is this a collection of Motivational Stories?

आपको ये जीवनी कैसी लगी? अपनी प्रतिक्रिया भेजें ! हमारी वेबसाइट पर आये किसी भी व्यक्तित्व से संपर्क करने के लिए, संपर्क के कारण सहित हमे व्हाट्सप्प करें। अपने और अपनों की कहानी Personalities Unboxed के माध्यम से दुनिया को बताने के, सुनाने के लिए आज ही 9284238996 पर व्हाट्सप्प करें।