image

Founder Message

"जिंदगी ना मिलेगी दुबारा " सुनते ही एक फिल्म तो याद आ ही जाती है , पर साथ ही इस जिंदगी को अलविदा कहने से पहले कुछ खास कुछ अलग कर जाने की प्रेरणा भी देती है !

मेरी जिंदगी में तो हर रोज़ ये प्रयास कर ही रहा हूँ , पर लगा की बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो कुछ मुझसे ज्यादा योग्य हैं, कुछ सक्षम है, कुछ शिक्षित है, कई लोगों ने समाज और देश के लिए अनूठा योगदान दिया है, कई लोगो की कहानी सुनाई जाये तो किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं !

पर वास्तविकता यही है कि अधिकतर लोग अपनी उस कहानी को सुनाने लायक मानते ही नहीं या तो सकुचाते हैं या उसे दिखावा मान के उससे बचने का प्रयास करते हैं ! अगर हम आसपास देखें तो ऐसे कई प्रेरणास्पद कार्य और उसको करने वाले दुनिया के सामने कभी आते ही नहीं !

क्या आप को नहीं लगता कि अगर कोई भी अच्छा कार्य किया जाये तो कई जने उससे प्रेरित हो सकते हैं ?

अगर कोई एक जना 5 पेड़ लगता है और शान से अपनी फोटो के साथ लिखता है कि एक साल पहले ये 5 पेड़ और 1 साल लगातार पानी देने और सँभालने के बाद ये पेड़ तो आपको नहीं लगता कि उन सज्जन कि प्रतिष्ठा बढ़ेगी और उस से प्रेरणा ले कर 500 पेड़ लगाने कि सम्भावना बन जाएगी !

अगर कोई किसी सरकारी स्कूल में 5 लाख दे कर कुछ बदलाव लाने कि बात जाहिर करता है तो आपको नहीं लगता कि उन सज्जन कि प्रतिष्ठा बढ़ेगी और उस से प्रेरणा ले कर वहां 5 करोड़ इकठे होने कि सम्भावना हो जाएगी !

हमारे जैसे सामान्य व्यक्ति कि अगर संघर्ष कि कहानी सुनते हैं तो उसकी सीख से हमारे संघर्ष कम ना भी हो पाएं तो भी उस संघर्ष की पीड़ा निश्चित रूप से कम हो जाती है, उसकी जीत से हमारी आँखों में चमक आ जाती है और हमारी उस जीत को पाने के लिए शक्ति बड़ जाती है !

आप चाहे सैनिक हो या समाज सेवी, मंडी के व्यापारी हों या उद्योगपति, जवाहरात के व्यापारी हों या बिल्डर, आप डॉक्टर हो या अन्य विशषज्ञ, आप कलाकार हो या दुकानदार, आपकी कहानी सिर्फ कहानी नहीं होती है, कई अनजान लोगों को भी जिंदगी में दिशा देती है !

आप अगर किडनी जैसा शरीर का महत्पूर्ण अंग भी दान दे देंगे तो अधिक से अधिक 1 जिंदगी बचेगी !

पर आप अपनी संघर्षो की, आपकी हार की आपकी जीत की कहानी दुनिया को देंगे तो कई जिंदगियां बनेगी क्युकी हरेक के पीछे उनका परिवार है और उनसे प्रेरित होने वाली अगली पीढ़ी !

आपके व्यक्ति से व्यक्तित्व बनने की कहानी को आपके साथ के लोगो और Gen Z तक और लोकल से ग्लोबल तक पहुँचाने के लिए कोई माध्यम नहीं था !

इसी आवश्यकता को समझते हुए कि अब कोई प्रेरणादायी कहानी अनसुनी ना रह जाएँ, Personalities Unboxed का लांच का निर्णय लिया।

लाखो जिंदगियों को पहले से बेहतर बनाने के लिए आप भी इस यज्ञ में शामिल होने के लिए एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व के रूप में, एक संपादक के रूप में, एक टीम मेंबर के रूप में या ऐसे व्यक्तियों( जो योग्य हो) से जोड़ने के रोल के लिए आमंत्रित है।

मुझे पहचानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

आपकी कहानियों को लिखने के लिए उत्सुक 
ज्योति सारड़ा 
लेखिका एवं शिक्षिका