ज्योति सारडा – रिश्तों की सरिता, विचारों में सामन्जस्य

श्रीमती ज्योति सारडा

श्रीमती ज्योति सारडा

image not found

For reading Jyoti Sharda's Story in English, please click here.

जब कोई महिला जीवन के हर पड़ाव पर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ती है - परम्परा और आधुनिकता को साथ लेकर - तो वह सिर्फ़ एक स्त्री नहीं, बल्कि एक प्रेरणा बन जाती है।
ज्योति सारडा एक ऐसा ही नाम है, जो रिश्तों को निभाने में, संवाद में अपनापन भरने में, और हर उम्र के लोगों से जुड़ने में अद्वितीय है।

लेखिका एवं शिक्षिका ज्योति के लेखन में रिश्तों की सजीवता झलकती है - एक ऐसा दॄष्टिकोण, जो सकारात्मकता से भरा हुआ है।
उन्होंने हर रिश्ते को उतनी ही निष्ठा और आदर से निभाया है, जितनी किसी आदर्श उदाहरण में होता है।

उनके लिए पीहर, ससुराल, समधी परिवार या मित्र समूह - कोई भी अलग-अलग खांचे नहीं हैं। वे सभी के साथ आत्मीय संबंध बनाती हैं और इसीलिए, सभी के दिलों में उनके लिए एक विशेष स्थान है।

हर शहर, एक नई संस्कृति - हर जगह अपनापन

शादी के कुछ वर्षों बाद शुरू हुआ एक नया जीवन-अध्याय - जयपुर से होते हुए देश के कई शहरों तक।
जयपुर से निकलकर उन्होंने लगभग 22 वर्षों तक अलग-अलग शहरों में रहते हुए न केवल खुद को ढाला, बल्कि हर स्थान की संस्कृति, भाषा और लोगों से गहराई से जुड़ गईं।

अहमदाबाद की गुजराती मिठास, हैदराबाद की तेलुगु ऊर्जा, और पुणे की मराठी गरिमा - सबमें उन्होंने सहज अपनापन महसूस किया और अपनी बेटियों को भी सिखाया कि विविधता को चुनौती नहीं, एक ताकत के रूप में देखा जाए।

कभी शिक्षिका, कभी सखी – बच्चों के मन की रचयिता

इंग्लिश में पोस्ट-ग्रेजुएशन करने के बावजूद, उनका हिंदी से प्रेम कभी कम नहीं हुआ।
एक खास हिंदी ट्यूटर के रूप में, उन्होंने उन बच्चों में भी इस विषय के प्रति रुचि जगाई, जो पहले इसे उबाऊ मानते थे।

उनके विद्यार्थी - जिनका हिंदी से कभी कोई जुड़ाव नहीं था - आज 90+ अंक लाते हैं। ये सब संभव हुआ उनकी रचनात्मक, सहज और कथामय शैली से।
वे पौराणिक कथाओं को नए दृष्टिकोण से बच्चों तक पहुँचाती हैं और उन्हें संस्कृति से जोड़ती हैं।

image not found

संस्कारों की नींव से जीवन की उड़ान तक

पति को मजबूती से साथ देने की प्रतिबद्धता निभाते हुए, उन्होंने अपने पति इंजीनियर देवेन्द्र सारडा - जो 30 वर्षों का देश-विदेश का अनुभव लेकर अब जयपुर में बिज़नेस कंसल्टिंग में सक्रिय हैं और नवाचार के लिए पहचाने जाते हैं - के हर प्रकल्प में पूरा सहयोग दिया।

देवेन्द्र उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स विस्तार से बताते हैं, जिससे ज्योति की समझ और रुचि भी अनेक क्षेत्रों में विकसित हुई है।
परिवार को प्राथमिकता देते हुए, जहाँ जब संभव हुआ, उन्होंने उनके कार्यों में टीम भावना और नेतृत्व कौशल का परिचय दिया, और समय-समय पर आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाई।

Personalities Unboxed - व्यक्ति से व्यक्तित्व बनाने का एक अनूठा प्रयोग  

आज हम प्रोडक्ट्स, सर्विसेज़ और कंपनियों की ब्रांडिंग पर बहुत खर्चे एवं प्रयास करते हैं, लेकिन सेलिब्रिटीज के अलावा "सामान्य" इंसानों के कार्यों या विचारों को कभी प्रचारित नहीं करते, जिनके जीवन से प्रेरणा ले कर समाज में कई सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं  – इसी सोच के साथ ज्योति और देवेंद्र सारडा ने  Personalities Unboxed की शुरुआत की। 

उनके अनुसार, "हम अपने समाज सेवा या दान के या अपने बारे में अच्छा बोलने से कतराते हैं – डरते हैं कि कोई इसे ‘शो ऑफ’ न कह दे।" जबकि वास्तविकता यह है कि बुराइयां तो बिना बताये फ़ैल जाती है पर अपने एवं अन्य लोगो के प्रेरणादायी व्यव्हार और कार्यों के लिए प्रचार बहुत जरुरी है।  और यह कोई और नहीं करेगा, हमे स्वयं ही करना पड़ेगा।

ना सिर्फ प्रेरित करने का उद्देश्य बल्कि जैसे ही लोग आपके व्यक्तित्व और सोच से प्रभावित होते है, आपके प्रोडक्ट या सर्विस के ग्राहक बहुत बड़ जाते हैं।

Personalities Unboxed का उद्देश्य है - इंसानों को सिर्फ 'कामकाजी मशीन' नहीं बल्कि 'जीवंत प्रेरणाएं' मानना।
ईश्वर की इस दी हुई जिंदगी को धन्यवाद देने का और हमारी अगली पीढ़ियों को प्रेरित करने का  पर्सनालिटीज अनबॉक्स्ड  से बेहतर माध्यम नहीं हो सकता।

ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कभी कैमरे का या दर्शकों का सामना नहीं भी किया है तो उनके लिए देवेन्द्र सारडा अपने लेखन के, ट्रेनिंग के, और निर्देशन के सभी अनुभव काम में लेकर आपकी पर्सनॅलिटी को एक दुनिया के सामने एक अद्वितीय रुप में प्रस्तुत करेंगे !    अधिक जानकारी के लिए 

पारिवारिक पृष्ठभूमि

राजस्थान के सांभर कस्बे में जन्मी ज्योति, स्व. एडवोकेट हरिप्रसाद जी काबरा और श्रीमती प्रेमलता काबरा की सुपुत्री हैं तथा स्व. द्वारका प्रसाद जी काबरा की पौत्री।
2 अक्टूबर 1976 को जन्मी अर्चना (अब ज्योति सारडा) का 27 मई 1996 को विवाह स्व. राधेश्याम जी सारडा एवं श्रीमती भगवती देवी सारडा के पुत्र देवेन्द्र सारडा से हुआ।

दोनों की सामाजिक सक्रियता और विनोदी स्वभाव उन्हें रिश्तेदारों व फोरम्स में एक मिलनसार एवं विनोदप्रिय जोड़े के रूप में पहचान दिलाता है।

उनकी बड़ी पुत्री प्रेरणा ने पुणे से MBA (HR) किया है और वर्तमान में HR क्षेत्र में कार्यरत हैं, जबकि छोटी पुत्री धैर्या, दिल्ली विश्वविद्यालय से BA (Advertising) कर रही हैं।
ज्योति, अपने दामाद शुभम लड्ढा से वित्तीय विषयों पर चर्चा करके भी नयी बातें सीखने का प्रयास करती हैं।

ज्योति का जीवन अपने आप में एक पाठशाला है। वे जिंदगी के उतार-चढ़ाव को प्रारब्ध मानते हुए, प्रयास करती हैं कि स्थितियाँ उनके मन और जीवन पर हावी न हों।

FREQUENTLY ASKED QUESTIONS

Can I create story for my family member or relative to gift them?

How can I get better position of my banner and better professional quality of contents?

क्या ये केवल वेब मीडिया पर प्रमोट करते हैं? Do you promote only on Web Media?

क्या पर्सनेलिटीज अनबॉक्सड मोटिवेशन की कहानियों का संग्रह है? Is this a collection of Motivational Stories?

आपको ये जीवनी कैसी लगी? अपनी प्रतिक्रिया भेजें ! हमारी वेबसाइट पर आये किसी भी व्यक्तित्व से संपर्क करने के लिए, संपर्क के कारण सहित हमे व्हाट्सप्प करें। अपने और अपनों की कहानी Personalities Unboxed के माध्यम से दुनिया को बताने के, सुनाने के लिए आज ही 9284238996 पर व्हाट्सप्प करें।