युवाओं को अवसर दीजिये, वो जो रचेंगे, वह आपकी कल्पनाओं से परे होगा !

श्री चंद्रप्रकाश धूत (C.P.)

श्री चंद्रप्रकाश धूत (C.P.)

चंद्रप्रकाश जी (C.P.) कितने भी व्यस्त हों, सब काम छोड़ कर, आज भी युवाओं के बारे में बात आते ही वे हँसते हुए कहते हैं, 

"आप भूतकाल की तरह बात क्यों कर रहे हैं, मैं तो आज भी युवा ही हूँ। " 

वे पूरे विश्वास के साथ युवाओं का पक्ष रखते हैं और मुस्कुराते हुए कहते हैं "मैं जब नवयुवक मंडल का अध्यक्ष था तब भी मेरा यही कहना था और आज भी यही कहना है कि जब भी ऊर्जा और नवाचार की बात आती है, युवाओं को सिर्फ विश्वास और अवसर दीजिये, उसके बाद जो वो रचेंगें, वह आपकी कल्पनाओं से परे होगा। "

चंद्रप्रकाश जी धूत के श्री माहेश्वरी समाज के नवयुवक मंडल के अध्यक्षीय कार्यकाल को यदि ऐतिहासिक बनाया तो उनकी इस स्पष्ट सोच ने बनाया जिसमे उन्होंने न सिर्फ युवाओं को जिम्मेदारी दी बल्कि उसको आयोजित करने की पूरी आजादी भी दी, इसीलिए उनके कार्यकाल का हर कार्यक्रम अनूठा हुआ और आज भी उनके कार्यकाल के साथी चंद्रप्रकाश जी को अपने आत्म विश्वास जागृत करने एवं एक अलग पहचान दिलाने के लिए उनकी नेतृत्व क्षमता को याद करते हैं और खुल कर प्रशंसा करते हैं।

C P के नाम से पहचाने जाने वाले चंद्र प्रकाश जी सन 2000 से ही समाज सेवा में रूचि लेने लगे और 2003 से 2009 तक श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के लगातार 2 बार कार्यकारिणी सदस्य  एवं 2013-16 में नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष रहने के बाद 2016 से 2019 तक अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल में कई वर्षों तक याद किया जाने वाला इतिहास रच दिया। और 2022 से 2025 तक श्री माहेश्वरी समाज की कार्यकारिणी में रहते हुए समाज की सेवा की।

image not found

परिवार, संस्कार और अगली पीढ़ी का आधार 
डीडवाना की मिट्टी में, 7 दिसंबर 1977 को, श्री ब्रह्म प्रकाश जी धूत एवं श्रीमती सरोज देवी जी के परिवार में जन्मे चंद्रप्रकाश जी धूत आज व्यवसाय और समाज सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणा बन चुके हैं। माता श्रीमती सरोज देवी जी का साधारण स्थितियों में रहते हुए बचपन से बच्चो को लगातार अच्छा करने की सीख और संस्कारों ने उन्हें मेहनत, ईमानदारी और जिम्मेदारी की राह दिखाई। 

बड़े भाई भाभी सूर्य प्रकाश जी एवं रजनी जी जो दोनों भी अपनी व्यव्हार कुशलता, व्यावसायिक समझ के लिए मान पाते हैं एवं गायन के शौकीन लोगों में से हैं, संयुक्त परिवार में सब साथ रहते है । बहन प्रियंका, जयपुर के अमित जी परवाल (महेश कॉलोनी) की जीवन संगिनी बनी। अमित जी अपने जिंदादिल व्यव्हार और व्यापार (माहेश्वरी चाय) की वजह से जयपुर का जाना पहचाना नाम है।  

मामा श्री राजकुमार जी मूंदड़ा, सूरत,  श्री संतोष कुमार जी मूंदड़ा के साथ उनका बचपन और किशोरावस्था में काफी समय बीता जिसको वे आज भी याद करते हैं। 

उनका विवाह सांभर के प्रतिष्ठित काबरा परिवार की पुत्री, अनीता जी से हुआ। एडवोकेट स्व. श्री हरिप्रसाद जी काबरा एवं श्रीमती प्रेमलता जी की यह संस्कारी बेटी अनीता जी आज चंद्रप्रकाश जी की हर व्यावसायिक और सामाजिक जिम्मेदारी में सच्ची सहभागी बनी हुई हैं। दोनों ने मिलकर परिवार, व्यवसाय और समाज – तीनों मोर्चों पर एक खूबसूरत सामंजस्य बनाया है। बेटा प्रखर अपनी पढाई पूरी करके पारिवारिक व्यवसाय में साथ आ गया।  उनकी बेटी रिद्धिमा ने बैडमिंटन में कई टूर्नामेंट्स जीतकर परिवार को गौरवान्वित किया है। 

image not found

व्यवसाय की नींव और विस्तार

1998 में, अपने पिता श्री ब्रह्मप्रकाश जी की प्रेरणा एवं गाइडेंस से दोनों भाइयों सूर्यप्रकाश जी एवं चंद्रप्रकाश जी ने सनमून टिम्बर्स की छोटी सी शुरुआत की जो आज प्लाईवुड और टिम्बर की दुनिया में विश्वसनीयता और गुणवत्ता का प्रतीक है। व्यापार में उनकी दूरदृष्टि, व्यवहार कुशलता और ग्राहकों को विश्वास जीतने की भावना ने इसे जयपुर के इंटीरियर डेकोरेटर्स और आर्किटेक्ट्स में बहुत जल्द एक जाना-पहचाना नाम बना दिया।

व्यापार और व्यवहार कुशल, बैंक से रिटायर्ड किन्तु आज भी उतनी ही ऊर्जा के साथ श्री ब्रह्मप्रकाश जी धूत व्यवसाय को पूरा समय देते हैं। 

वहीं अनिता जी ने फैशन की दुनिया में अपनी दूरदर्शिता दिखाई वे  लावण जयपुर प्रा. लिमिटेड की एक डायरेक्टर है और जिनकी डिजाइनर ड्रेसेस आज देशभर में फैले हुए खास शहरों के बड़े बड़े शोरूम पर उपलब्ध हैं।    

जहाँ भतीजे रोहन ने इंजीनियरिंग करने के बाद आईटी कंपनियों में बहुत कम समय में अपनी योग्यता सिद्ध की साथ ही स्पोर्टी नेचर होने की वजह पिकल बॉल गेम कोर्ट शुरू किया और इसी दौरान बेटे प्रखर की रचनात्मक रुचियाँ – डिज़ाइनिंग, फोटोग्राफी और क्रिएटिव एक्सप्रेशन – भी आकार लेने लगीं। यही जुनून पारिवारिक व्यवसाय को नए रूप वुडवस्त्र के रूप में सामने आया – एक ऐसा भव्य शोरूम, जो इंटीरियर डेकोरेटर्स और आर्किटेक्ट्स के लिए और सुंदर घर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए क्वालिटी और वैरायटी का भरोसेमंद ठिकाना बन गया।

image not found

जो करो दीवानेपन से करो, सामने वाला साथ देने को प्रोत्साहित हो ही जायेगा

चंद्रप्रकाश जी का समाजसेवा में योगदान उतना ही उल्लेखनीय है जितना उनका व्यावसायिक जीवन। श्री माहेश्वरी समाज के नवयुवक मंडल में उन्होंने जीतने के बाद पूरे समाज के युवाओं को साथ मिला कर  युवाओं के जोश को नई ऊर्जा और नयी दिशा दी और अपने कार्यकाल में आयोजित लगभग हर कार्यक्रम में भागीदारी के रिकॉर्ड तोड़े। उन्होंने कार्यकाल के शुरू में ही यह ठान लिया था कि वे हर कार्यक्रम को नया रूप और आकार देंगे।  

उनके कार्यकाल में :
ब्लड डोनेशन जिसमे 400 यूनिट तक आया करती थी, सभी कि भागीदारी बढ़ाने से बढ़कर उनके कार्यकाल में 2800 यूनिट तक पहुँच गई।  डांडिया जिसमे  400 लोग भाग लिया करते थे , उसकी जगह बढ़ते बढ़ते 3300 लोगों की भागीदारी हुई।  एमपीएल जैसे आयोजन में पहली बार विजेताओं को कार व बाइक जैसे इनाम दिए गए, 21,000 सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, श्याम बाबा पदयात्रा, चेस टूर्नामेंट हो या चंग धमाल, हर आयोजन रिकॉर्ड बनाते गए।

कोई भी कार्यक्रम ऐसा नही रहा जिसने सराहा नही गया हो ,वो बने हुए रिकॉर्ड अभी तक नही टूटे है।

आज भी जब वे इन कार्यक्रमों की बात करते हैं तो चेहरे पर वही उत्साह और चमक दिखती है। लेकिन वे हर बार अपनी टीम और साथियों का आभार जताते हैं और श्रेय देते हुए  कहते हैं -  मैंने सिर्फ सबको जिम्मेदारी दी, असली नायक तो वे हैं जिन्होंने उसे निभाया।

और रिकॉर्ड की बात करते है तो कहते है "हमने हमारी जिम्मेदारी निभाई , रिकॉर्ड बने बहुत खुशी हुई और ये रिकॉर्ड टूटेंगे तो और ज्यादा खुशी होगी क्योंकि समाज को तो फायदा ही है । इतने बढिया प्रोग्राम करने के बाद इस सत्र 2016-19 से  श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल की ओर से ₹15 लाख की बैंक FD बनाई गई ,वो भी एक मिसाल बन गई क्योंकि ऐसा भी आज तक के नवयुवक मंडल के इतिहास में नही हुआ ।

image not found

image not found

व्यक्तित्व की गहराई

पहली नज़र में चंद्रप्रकाश जी गंभीर व्यक्तित्व के लगते हैं, लेकिन जब कोई उनसे जुड़ता है, तो उनकी आत्मीयता, व्यवहारिकता और हर उम्र के लोगों से सहज जुड़ाव – दिल जीत लेता है। वे नए-नए लोगों से मिलना, समाज के लिए कुछ नया करना, और व्यापार में नयापन लाना – इन तीनों में संतुलन बनाकर चलते हैं। शायद यही कारण है कि उनका व्यक्तित्व लोगों को प्रेरित करता है।

और उनकी खासियत? चाहे कितने भी व्यस्त हों, हर कॉल उठाते हैं, हर मिलने वाले को समय देते हैं।

चंद्रप्रकाश जी सिर्फ ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित करने वाले श्रेष्ठ आयोजक ही नहीं रहे हैं, बल्कि वे हर ज़रूरतमंद के साथ खड़े रहने वाले इंसान हैं। रक्त की आवश्यकता हो तो आज भी समाज में सबसे पहले लोग उन्ही को कॉल करते हैं।  

मैंने सिर्फ सबको जिम्मेदारी दी, असली नायक तो वे हैं जिन्होंने उसे निभाया। - चंद्रप्रकाश धूत

FREQUENTLY ASKED QUESTIONS

Can I create story for my family member or relative to gift them?

How can I get better position of my banner and better professional quality of contents?

क्या ये केवल वेब मीडिया पर प्रमोट करते हैं? Do you promote only on Web Media?

क्या पर्सनेलिटीज अनबॉक्सड मोटिवेशन की कहानियों का संग्रह है? Is this a collection of Motivational Stories?

आपको ये जीवनी कैसी लगी? अपनी प्रतिक्रिया भेजें ! हमारी वेबसाइट पर आये किसी भी व्यक्तित्व से संपर्क करने के लिए, संपर्क के कारण सहित हमे व्हाट्सप्प करें। अपने और अपनों की कहानी Personalities Unboxed के माध्यम से दुनिया को बताने के, सुनाने के लिए आज ही 9284238996 पर व्हाट्सप्प करें।