चंद्रप्रकाश जी (C.P.) कितने भी व्यस्त हों, सब काम छोड़ कर, आज भी युवाओं के बारे में बात आते ही वे हँसते हुए कहते हैं,
"आप भूतकाल की तरह बात क्यों कर रहे हैं, मैं तो आज भी युवा ही हूँ। "
वे पूरे विश्वास के साथ युवाओं का पक्ष रखते हैं और मुस्कुराते हुए कहते हैं "मैं जब नवयुवक मंडल का अध्यक्ष था तब भी मेरा यही कहना था और आज भी यही कहना है कि जब भी ऊर्जा और नवाचार की बात आती है, युवाओं को सिर्फ विश्वास और अवसर दीजिये, उसके बाद जो वो रचेंगें, वह आपकी कल्पनाओं से परे होगा। "
चंद्रप्रकाश जी धूत के श्री माहेश्वरी समाज के नवयुवक मंडल के अध्यक्षीय कार्यकाल को यदि ऐतिहासिक बनाया तो उनकी इस स्पष्ट सोच ने बनाया जिसमे उन्होंने न सिर्फ युवाओं को जिम्मेदारी दी बल्कि उसको आयोजित करने की पूरी आजादी भी दी, इसीलिए उनके कार्यकाल का हर कार्यक्रम अनूठा हुआ और आज भी उनके कार्यकाल के साथी चंद्रप्रकाश जी को अपने आत्म विश्वास जागृत करने एवं एक अलग पहचान दिलाने के लिए उनकी नेतृत्व क्षमता को याद करते हैं और खुल कर प्रशंसा करते हैं।
C P के नाम से पहचाने जाने वाले चंद्र प्रकाश जी सन 2000 से ही समाज सेवा में रूचि लेने लगे और 2003 से 2009 तक श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के लगातार 2 बार कार्यकारिणी सदस्य एवं 2013-16 में नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष रहने के बाद 2016 से 2019 तक अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल में कई वर्षों तक याद किया जाने वाला इतिहास रच दिया। और 2022 से 2025 तक श्री माहेश्वरी समाज की कार्यकारिणी में रहते हुए समाज की सेवा की।