कला, भक्ति और समर्पण का नाम है – श्री कुमार नरेन्द्र

श्री कुमार नरेन्द्र

श्री कुमार नरेन्द्र

कला, भक्ति और समर्पण का नाम है – श्री कुमार नरेन्द्र।

इनका जन्म 27 अक्टूबर 1959 को राजस्थान के सांस्कृतिक गौरव बीकानेर नगर में हुआ। बचपन से ही संगीत, नाटक और मंचीय कलाओं के प्रति अद्भुत लगाव रखने वाले कुमार जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इलाहाबाद में तथा उच्च शिक्षा देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों व संस्थानों से प्राप्त की। इन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से बी.ए. एवं बी.एम.यू. की उपाधि प्राप्त की।

कुमार नरेन्द्र जी ने कला को केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, अपितु ‘धर्म’ के रूप में अपनाया। यह कला उन्हें श्री श्याम बाबा की भक्ति में ले आई। खाटू वाले श्याम को अपना आराध्य मानते हुए उन्होंने संपूर्ण जीवन श्याम भजन, सेवा और साधना को समर्पित कर दिया। भक्ति की इस पवित्र साधना ने उन्हें जन-जन के बीच "श्याम भक्त दादा" के रूप में प्रसिद्ध कर दिया।

image not found

श्री कुमार नरेन्द्र जी अब तक लगभग 2000 भजनों की रचना कर चुके हैं। उनके भजनों में श्री श्याम नाम, गुणगान, लीला, दर्शन और रसिक सूरत की अद्भुत झलक मिलती है। उनकी लेखनी और स्वर ने श्रोताओं के हृदय को भक्ति से सराबोर कर दिया है। उनके गाए हुए लगभग 130 भजन एलबम देश की अग्रणी संगीत कंपनियों द्वारा रिलीज हो चुके हैं - जो उनकी लोकप्रियता और भक्ति साधना की सशक्त प्रमाणिकता है।

वे केवल गायक नहीं, एक बहुमुखी रचनाकार, नाटककार, मंच निर्देशक और समूह-प्रेरक हैं। उन्होंने "श्याम बाबा का संपूर्ण जीवन" विषय पर आधारित भक्ति नाटक “तुमसे बड़ा ना दानी श्याम” को पूरे देश के प्रमुख नगरों में मंचित किया, जिसे जनमानस से अद्वितीय सराहना प्राप्त हुई।

इसी श्रृंखला में उन्होंने "दादी तेरी अमर कहानी", "मीरा", "नानी बाई का मायरा", "शिव विवाह", "सुदामा चरित्र" और "द्वादश ज्योतिर्लिंगों" पर आधारित भव्य धार्मिक नाट्य प्रस्तुतियाँ भी तैयार कीं, जिन्हें वे आज भी अपने सौ से अधिक कलाकारों के दल के साथ भारत के कोने-कोने में सजीव मंच पर प्रस्तुत करते हैं।

image not found

 विश्व के प्रसिद्ध गीतकार-संगीतकार व गायक स्वर्गीय दादा श्री रविंद्र जैन श्री कुमार नरेंद्र के संगीत गुरु थे। दादा श्री रविंद्र जैन के साथ श्री कुमार नरेंद्र जी ने अनेकों कार्यक्रम देश विदेश में किये। उन्होंने नृत्य-नाटिकाओं, धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों में निर्देशन व प्रस्तुति की अनगिनत सफलताएं अर्जित की हैं।संगीत की गहराइयों में रमे कुमार नरेन्द्र जी को देश-विदेश के कई मंचों पर आमंत्रित किया गया है।

राजस्थान सरकार सहित देश की अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक और भक्ति संस्थाओं द्वारा श्री कुमार नरेन्द्र जी को समय-समय पर विशेष सम्मान एवं सम्मान पत्रों से विभूषित किया गया है।

image not found

संपर्क हेतु:
यदि आप श्री कुमार नरेन्द्र जी एवं उनके भक्ति कलाकारों के समूह को किसी विशेष कार्यक्रम जैसे - “तुम से बड़ा न दानी श्याम ”, “नानी बाई का मायरो” अथवा अन्य धार्मिक-नाट्य प्रस्तुति हेतु आमंत्रित करना चाहें, तो संपर्क करें:
श्री नवीन शर्मा, जयपुर  +91 94142 53980

image not found

आपको ये जीवनी कैसी लगी? अपनी प्रतिक्रिया भेजें ! हमारी वेबसाइट पर आये किसी भी व्यक्तित्व से संपर्क करने के लिए, संपर्क के कारण सहित हमे व्हाट्सप्प करें। अपने और अपनों की कहानी Personalities Unboxed के माध्यम से दुनिया को बताने के, सुनाने के लिए आज ही 9284238996 पर व्हाट्सप्प करें।