संघर्ष को गले लगाओ, लेकिन कभी हार मत मानो।

श्री धीरज मोहता

श्री धीरज मोहता

To read the Story of Mr.Dheeraj Mohata in English, please click here.

 धीरज के अंदर एक और धीरज छुपा हुआ  है जो महत्वाकांक्षी भी है और ज्ञान का भंडार भी।  


जब आप धीरज मनोहर देवी मोहता से मिलते हैं, तो उनकी सहजता और विनम्रता से आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते कि इस चेहरे के पीछे एक ऐसी शख्सियत छुपी है, जिसने जीवन के हर मोड़ पर ना सिर्फ धैर्य रखा, बल्कि समय की कसौटी पर खुद को निखारा भी। वे उन लोगों में से हैं जो चुनौतियों से घबराते नहीं, बल्कि उन्हें अपने आत्मबल से झुकाने का माद्दा रखते हैं।

माँ की परछाईं में संवरा  एक व्यक्तित्व
प्रसिद्ध समाज सेवक स्व चाँद रतन मोहता के पौत्र धीरज मनोहर देवी मोहता 9 जनवरी 1978 को  सांभर में हुआ। 

वे गर्व से अपने नाम के साथ अपनी माँ मनोहर देवी मोहता का नाम जोड़ते हैं — जिन्हें लोग प्यार से मीना माहेश्वरी (श्रीमाधोपुर वाले श्री लक्ष्मी नारायण जी साबू पटवारी जी की बहन)  के नाम से जानते हैं। 

माँ ने ही पिता और माँ दोनों की भूमिका निभाई। जयपुर आकर सिलाई-बुनाई जैसे काम कर तीनों बेटों को अच्छे स्कूल में पढ़ाया। धीरज को जीवन की यह पहली सीख अपनी माँ से मिली — संघर्ष को गले लगाओ, लेकिन कभी हार मत मानो।

शिक्षा के साथ संघर्ष और काम की शुरुआत
महज़ 20 साल की उम्र से ही पढ़ाई के साथ-साथ काम करना शुरू कर दिया। पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की और साथ ही CS की भी तैयारी की, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण आगे नहीं बढ़ सके। कपड़े और मेडिकल रिटेल जैसे व्यवसायों में हाथ आज़माया और अनुभव लिया। समय-समय पर व्यवसाय बदलने पड़े, पर सीखने की उनकी जिज्ञासा कभी कम नहीं हुई। 

image not found

जीवनसाथी – संघर्ष में भी साथ
16 नवंबर 2005 को उनका विवाह अचरोल के श्री मुरलीधर जी अजमेरा की पुत्री प्रीति से हुआ, जिन्होंने हर कठिन परिस्थिति में उनका साथ निभाया। आज वे अपने दोनों बेटों — यश (CA इंटर की पढ़ाई कर रहे हैं) और खुश (8वीं कक्षा) को योग्यतानुसार सर्वश्रेष्ठ शिक्षा दिलाने में जुटे हैं।

एक साथ रहने का सौभाग्य
वे आज भी नीरज और प्रियंका मोहता, पंकज और रेशु मोहता के साथ एकजुट परिवार में रहते हैं — और इसे अपनी माँ के आशीर्वाद का प्रताप मानते हैं।

 करियर की ऊँचाई पर — पर विनम्रता वही
आज वे राजपुताना बायो डीजल लिमिटेड में Purchase & Plant Head हैं। लेकिन सफलता को सिर पर नहीं चढ़ने देते। वे अपनी इस उपलब्धि के पीछे अपने छोटे भाई नीरज मोहता की प्रोफेशनल प्रतिष्ठा को श्रेय देते हैं, जिसने उन्हें यह मौका दिलाने में भूमिका निभाई।

image not found

ज्ञान का जुनून — KBC तक की यात्रा
जहाँ युवा फिल्मों और शौकों में डूबे रहते हैं, वहाँ धीरज जी ने सामान्य ज्ञान को अपना जुनून बनाया। 2007 में जब शाहरुख़ खान KBC होस्ट कर रहे थे, तब वे Fastest Finger Round तक पहुंचे और ₹2 लाख की राशि जीती। 

एक बार और ऑडिशन क्लियर करके लोगों के सपने जैसा अमिताभ बच्चन जी से रूबरू मिले। आज भी उनका सपना है कि किशोरों को सामान्य ज्ञान से जोड़ें — और जल्द ही वे एक नॉलेज-कॉन्टेस्ट की शुरुआत करने की योजना पर काम कर रहे हैं।

माहेश्वरी समाज के प्रति आदर
वे भी माहेश्वरी समाज के लिए, समाज के युवाओं के लिए बहुत कुछ करना चाहते है क्यूंकि उनका मानना है कि कहीं भी चले जाएं व्यव्हार संस्कार और प्रतिष्ठा के लिए माहेश्वरी होने से सभी जगह मान दिया जाता है, पर विभिन्न कारणों से युवा इसके महत्त्व को इग्नोर कर रहा है ।  

image not found

माँ की स्मृति में सेवा – रक्तदान के माध्यम से
कोरोना के दौरान वे अपनी माँ को नहीं बचा पाए — यह दुःख उनके जीवन का सबसे बड़ा खालीपन है। पर अब वे हर साल उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं, जहाँ 250-300 यूनिट रक्त एकत्र होता है। 

मोहता परिवार द्वारा आयोजित वार्षिक रक्तदान एवं निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर के आयोजन में उन्हें सभी का पूर्ण सहयोग मिलता रहा है।  
रक्त दान करने वालों को  सर्टिफिकेट एवं हेलमेट दे कर सम्मान किया जाता है। 

वे साल भर जिनको भी रक्त की आवश्यकता होती है, उनकी हरसंभव मदद करते हैं।

image not found

वे Personalities Unboxed के असली नायक हैं — एक आम इंसान, जो अपनी सादगी में असाधारण है।

FREQUENTLY ASKED QUESTIONS

Can I create story for my family member or relative to gift them?

How can I get better position of my banner and better professional quality of contents?

क्या ये केवल वेब मीडिया पर प्रमोट करते हैं? Do you promote only on Web Media?

क्या पर्सनेलिटीज अनबॉक्सड मोटिवेशन की कहानियों का संग्रह है? Is this a collection of Motivational Stories?

आपको ये जीवनी कैसी लगी? अपनी प्रतिक्रिया भेजें ! हमारी वेबसाइट पर आये किसी भी व्यक्तित्व से संपर्क करने के लिए, संपर्क के कारण सहित हमे व्हाट्सप्प करें। अपने और अपनों की कहानी Personalities Unboxed के माध्यम से दुनिया को बताने के, सुनाने के लिए आज ही 9284238996 पर व्हाट्सप्प करें।